MGSU practical exam update

     
                            
        महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर की प्रायोगिक परीक्षा 10 जनवरी से 05 फरवरी तक होगी। 
परीक्षा 2019 में 3.86 लाख परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं।परीक्षा नियंत्रक डॉ.जे.एस. खीचड़ ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा में पूर्णतः गोपनीयता बनाए रखने के लिए आनलाइन प्रक्रिया अपनाई जा रही है जिसके तहत महाविद्यालयों को उनके पोर्टल पर विषय/कक्षावार नियुक्त परीक्षकों की सूची एवं प्रायोगिक परीक्षा अयोजन प्रक्रिया सम्बन्धी निर्देश डाले गए हैं। साथ ही परीक्षकों को भी कॉलेज आवंटन की सूचना उनके मोबाइल पर संदेश के माध्यम से प्रेषित की जा रही है।
प्रायोगिक परीक्षा के लिए परीक्षक के मोबाइल पर ओटीपी दिया जाएगा। जिससे कॉलेज के लॉगिन एवं पासवर्ड के माध्यम से विश्वविद्यालय की ओर से नियुक्त परीक्षक ही अंक सूची आनलाइन खोल सकेगा तथा अंक प्रदान कर सकेगा। प्रायोगिक परीक्षा में शामिल  होने वाले परीक्षार्थियों को अस्थाई प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं जो विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड किये जा सकते हैं।  

Download Practical Admit card :- click here

Mgsu all exam syllabus :- click here

Mgsu main exam date :- click here